Wednesday, May 30, 2012

अहसान गर्मी का...



(एक पुरानी कविता पुनः पोस्ट की है ...)


उतरने लगी है किरणें
सूरज से अब आग लेकर
जबरन थमा रहीं हैं तपिश
हवा की झोली में ,
सोख रहीं हैं
हर जगह से  बचा-खुचा पानी
छोड़  कर अंगारे
जमीं  के हाथों में ,

पर कलेजे में  है मेरे एक ठंडक
हूँ मैं संयत, मुझे एक सुकून है ...
क्यूंकि किरणें बटोरती हैं पानी
छिड़कने के लिए वहाँ,
जिंदा रहने को कल
बोएंगे हम कुछ बीज जहां...
सींचने जीवन,  असंख्य नदियों में
किरणें बटोरती हैं पानी...

मैं  बस बांध लेता हूँ
सिर पर एक कपड़ा,
घर में  रखता एक सुराही ,
जेब में  एक प्याज भी ,
और  करने देता हूँ  काम
मजे से किरणों को,

सोचता हूँ ,मेरे अंदर
सूखता एक और पानी है
जो काम नहीं  इन किरणों का
फिर वो कहाँ उड़ जाता है ?
दिल की दीवारों और आँखों को
चाहिए बरसात भीतर की
जो ज़िम्मेदारी नहीं इन किरणों की
इसका इंतजाम  खुद करना होगा
वाष्पित करना होगा घृणा, वैमनस्य, दुष्टता ...
तब  प्रेम भीतर बरसेगा...
...।रजनीश (06.05.2011)

8 comments:

  1. सार्थक सार्गर्भित ...बहुत सुंदर रचना ...!!
    शुभकामनायें

    ReplyDelete
  2. बाहर की गर्मी और अन्दर की शीलतला जीवन को स्थायी बनाये रखती है।

    ReplyDelete
  3. वाष्पित करना होगा घृणा, वैमनस्य, दुष्टता ...
    तब प्रेम भीतर बरसेगा...

    बहुत खूबसूरत सोच ....सुन्दर प्रस्तुति

    ReplyDelete
  4. ...sudar vichaar ki ati sundar prastuti, Rajneesh, mujhe bahut pasand aai!:)

    ReplyDelete
  5. बहुत सुंदर भावभीनी पंक्तियाँ...

    ReplyDelete
  6. वाह ! बहुत सारगर्भित और सुन्दर रचना....

    ReplyDelete
  7. बड़े ही खुबसूरत विचारों में सजी सुन्दर कविता...
    सादर.

    ReplyDelete
  8. what beautiful thoughts, expressed so very cogently.

    ReplyDelete

टिप्पणी के लिए धन्यवाद ... हार्दिक शुभकामनाएँ ...