.
नए वर्ष में नई उमंगे 
नए गीत नई खुशियाँ बरसे 
नई मंज़िलें नए रास्ते 
कदम कदम मन सबका हरसे 
सपने हो जाएँ साकार 
सफलता के नव द्वार खुलें 
मिट जाए अंधकार 
चहुं ओर प्रेम के दीप जलें 
नए वर्ष में नए तराने 
सभी हृदय एक ताल में थिरकें 
गुनगुनाएँ खुशियों के गाने 
बढ़े चलें सब साथ में मिलके 
आशाओं को दें जीवन 
पाएँ रिश्तों में ऊँचाइयाँ मिलके 
जो बीत गई सो बात गई 
जो खोया उससे सीखें मिलके 
नए बर्ष में नई उमंगे
नए गीत नई खुशियाँ बरसे 
नया जोश और नई तरंगे 
कोई हृदय ना प्यासा तरसे ....
..... रजनीश (01.01.2015)
नववर्ष 2015 की हार्दिक शुभकामनाएँ ....
खट्टी-मीठी यादों से भरे साल के गुजरने पर दुख तो होता है पर नया साल कई उमंग और उत्साह के साथ दस्तक देगा ऐसी उम्मीद है। नवर्ष की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
ReplyDeleteबहुत सुंदर उम्मीद भरी पंक्तियाँ...नये वर्ष की शुभकामनायें !
ReplyDelete