Friday, May 17, 2013

डिजिटल-डिवाइड


















एक हुआ करती थी लाइब्रेरी, वहाँ होता अपना जाना
सुकूँ से बैठ किताबों संग, जब भी होता वक्त बिताना
पर कितनी बदल गयी दुनिया, बदल गए सबके हाल
जहां होती थी लाइब्रेरी, आजकल वहाँ है इक मॉल

हुई किताबें सब ऑनलाइन, जब से आया अंतर्जाल
घर बैठे “ज्ञान” गुगलियाते, बदल गई अपनी चाल
संचार और सूचना का ये “आभासी” ज़माना है नया
आमने-सामने बैठ गम बांटने का ज़माना अब गया

“अंतर्जाल” बिन अधूरा और “एलियन” ये सारा वर्ल्ड
अंतर्जाल पर हैं हम, गर हो “आई-डी” और “पासवर्ड”

दुनिया है अपनी मुट्ठी में जब से हाथ में मोबाइल
“डिजिटल” हुआ ज़माना वज़ूद बन गया “प्रोफ़ाइल”
बाई मिस कॉल दे बताती है, काम पर नहीं आएगी
डरते हैं आनलाइन शॉप कर, पत्नी क्या घर ले आएगी

लगा करते थे पहले लाइन में, अब ऑनलाइन हो गए
बदल गई हमारी शख़्सियत, अंतर्जाल में ज्वाईन हो गए
ऑनलाइन टिकटें बुक , करते व्यापार ऑनलाइन
ऑनलाइन स्टेटस अपडेट , करते प्यार ऑनलाइन

अंतर्जाल पर है दुनिया, अब तो सब कुछ ही वहीं
अपना “फेस” भी वहीं , अपनी “बुक” भी अब वहीं
अन्तर्जाल की सब माया, डिजिटल का सब पर साया
वो भीड़ में भी अकेला, जो अंतर्जाल से जुड़ न पाया  

पाषाण से इन्फॉर्मेशन-युग की, यात्रा है हमारा प्राइड
हों सवार सब एक नाव में, ख़त्म हो जाए “डिजिटल-डिवाइड” 

............रजनीश (17.05.2013)

सूचना , संचार और डिजिटल क्रांति पर विशेष
यू-एन द्वारा 17th May - 
World Information Society Day घोषित किया गया है ।
2006 के पहले 17th मई वर्ल्ड टेलेकम्यूनिकेशन डे कहलाता था ।
इसके मुख्य उद्देश्यों में सामाजिक परिवर्तन में इंटरनेट (अंतर्जाल) और
 नई तकनीकों की भूमिका के संबंध में जागरूकता बढ़ाना और
 डिजिटल-डिवाइड कम करने की दिशा में सहयोग प्रदान करना है । 
(विकीपीडिया से साभार)

9 comments:

प्रवीण पाण्डेय said...

डिजिटल उदय में पुस्तकालय कम हो रहे हैं, पर डिजिटल प्रसार उतनी तेजी से हो भी नहीं पा रहा है।

Anita said...

जो मजा पुस्तक हाथ में लेकर पढने में है वह ऑनलाइन कहाँ ?

सु-मन (Suman Kapoor) said...

वाह ..बहुत उम्दा

Manav Mehta 'मन' said...

बढ़िया

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

बहुतक सुन्दर प्रस्तुति!

Dr.Ashutosh Mishra "Ashu" said...

बेहद उम्दा ...रजनीश जी कितने मजेदार तरीके से इतनी बड़े मुद्दे पर बात की है आपने..बहुत बहुत बधाई के साथ

Onkar said...

सच, डिजिटल दुनिया में अब पहले वाली बात नहीं रही

www.navincchaturvedi.blogspot.com said...

गुगलियाते नोवेल्टी है, अच्छा लगा। हो सकता है यह प्रयोग सफल भी हो जाये :)

Jyoti Mishra said...

no digital incarnation of book can give the feeling of crisp pages..
though I'm techno savvy I still prefer real books :)

पुनः पधारकर अनुगृहीत करें .....