Sunday, January 31, 2016

सवाल ही सवाल

गली-गली शहर-शहर
ये हर कहीं का हाल है
उलझनों में कस रहे
हर किसी को डस रहे
झकझोरते खड़े हुए  सवाल ही सवाल हैं

किसी  के लिए आस्था
किसी के लिए परंपरा
किसी के हाथ हक के लिए
जल रही मशाल हैं
उलझनों में कस रहे
हर किसी को डस रहे
झकझोरते खड़े हुए सवाल ही सवाल हैं

किसी के लिए कचरा
किसी के लिए मौका
किसी के हाथ तख्ती लिए
भूख से बेहाल हैं
उलझनों में कस रहे
हर किसी को डस रहे
झकझोरते खड़े हुए  सवाल ही सवाल हैं

किसी के लिए बाजार
किसी के लिए प्रचार
किसी के लिए प्रदूषण
साँसों का सवाल है
उलझनों में कस रहे
हर किसी को डस रहे
झकझोरते खड़े हुए सवाल ही सवाल हैं

किसी के लिए शोहरत
किसी के लिए ताकत
किसी के लिए वजूद
और अस्मिता का सवाल है
उलझनों में कस रहे
हर किसी को डस रहे
झकझोरते खड़े हुए सवाल ही सवाल हैं

स्वार्थों के फेरे में
झूठे सवालों के घेरे में
सच का गला घुंट रहा
बस यही मलाल है
उलझनों में कस रहे
हर किसी को डस रहे
झकझोरते खड़े हुए सवाल ही सवाल हैं

गली-गली शहर-शहर
ये हर कहीं का हाल है
...रजनीश (31.01.16)

Sunday, January 24, 2016

उम्मीदें

कुछ रास्तों पर 
मील का पत्थर होता नहीं है  
और कोई हम सफर भी मिलता नहीं है 
फिर भी इन रस्तों पर 
भटकते-बिखरते 
क्या जाने कदम क्यूँ चलते जाते हैं

एक पन्ने पर 
जो लिखा है वो बदलता नहीं है 
नया कोई पन्ना भी मिलता नहीं है 
फिर भी कुछ किताबों को
पन्ने दर पन्ने 
क्या जाने नयन क्यूँ  पढ़ते जाते हैं 


एक सपने में 
जो गाया वो  सच होता नहीं है 
जो सपने मे पाया वो मिलता नहीं है 
फिर भी कुछ सपनों को 
जागते और सोते 
क्या जाने हम क्यूँ देखते जाते हैं 

मतलबी शहर में 
कोई अपना होता नहीं है 
ढूँढने से भी हमदम कोई मिलता नहीं है 
फिर भी एक पते को 
दर-दर खोजते 
क्या जाने हम क्यूँ पूछते जाते है 

.......रजनीश (24.01.16)
पुनः पधारकर अनुगृहीत करें .....