कुछ आंसू जो कैद थे
एक रील में
सिसकियों के साथ
तरंगों में बह जाते हैं
जब चलती है वो रील
सारे लम्हे संग आंसुओं के
हवा में हो जाते हैं प्रसारित
एक तरंग में
उन्हें महसूस कर
कैद करता है एक तार
और मेरे दर तक ले आता है
काँच की इक दीवार के पीछे
एक माध्यम में प्रवाहित हो
एक किरणपुंज आंदोलित होता है
और काँच की उस दीवार पर
नृत्य करने लगती हैं
प्रकाश की रंग बिरंगी किरणें
नाचते नाचते
टकराती हैं आकर
एक पर्दे से
मेरी आँखों के भीतर
जन्म होता है
एक तरंग का
जो भागती है
मस्तिष्क की ओर
उसका संदेश
लाकर सुनाती है
मेरी आँखों को
कुछ आँसू
ढलक जाते हैं
मेरी आँखों से
और आ गिरते हैं
हथेली पर
और इस तरह
पूरा होता है
रील में बसे
आंसुओं का सफर
.....रजनीश (19.02.12)
टीवी देखते हुए
7 comments:
कहानियों में बन्द आँसू धीरे धीरे बहने लगते हैं, कहानी के साथ
Rajneeshji, adbhut kavita hai yeh. TV dekhte huay itni sundar rachna :)
Bahut hi marmik aur snehpoorna!
Regards,
Shaifali
सुन्दर भाव ... महाशिवरात्रि की शुभ कामनाएं.
बहुत सुंदर!
आभार!
बहुत कोमल अहसास... आंसुओं से रिश्ता जल्दी बन जाता है.
सुन्दर लेखन...
आभार.
-Good piece of information.
Post a Comment