एक रोशनी
बुझते बुझते
एक आग दे गई
दरिंदगी से लड़ती
एक आवाज़ दे गई
खो गई
कहीं आसमां में
इक राह दे गई
हैवानियत ख़त्म करने की
एक चाह दे गई
जूझती रही
बिना थके
दुनिया हिला गई
अत्याचार से लड़ने
कई दिल मिला गई
ना खत्म हो ये जज़्बा
ये सैलाब रुक ना जाए
इक शहादत से जली
ये मशाल बुझ न पाए...
....रजनीश
(05.01.2013)
13 comments:
बहुत मर्मस्पर्शी अभिव्यक्ति...इस लौ को जलाये रखना है...
man ko jhkjorti rachna....aag jalti rahni chaiye....
आस देश की जीवित अब भी, व्यर्थ नहीं जायेगा कुछ भी।
यह बलिदान बेकार नहीं जाने देना है यह हम सभी की जिम्मेदारी है.
सचमुच इस बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देना है..इस मशाल को जलाये रखना है
इस आक्रोश का कोई परिणाम निकलना चाहिए
सशक्त और प्रभावशाली रचना.....
गहरे भाव लिए रचना |बहुत सुन्दर और संदेशात्मक |
आशा
ज्वाला प्रज्ज्वलित रहने की ज़रुरत है. सुन्दर रचना.
behad prabhavshali prastuti badhai ke sath abhar bhi
aisa hi ho......
मर्मस्पर्शी रचना...
umda rachna
Post a Comment