कुछ लाइनें बस बढ़ती चली जाती हैं
कुछ बेदर्द राहें लंबी होती चली जाती हैं
जब लगता है जो चाहा वो बस अब मिला
मंज़िलें कुछ कदम दूर चली जाती हैं
ठंड में बढ़ती ठंडी , गर्मी में बढ़ती गर्मी
बरसात में बारिश होती ही चली जाती है
हर मौसम बढ़ता एक चरम की तरफ
हिमाले की ऊंचाई भी बढ़ती चली जाती है
हवा में बढ़ता धुआँ पानी में मटमैलापन
खाने में मिलावट बढ़ती चली जाती है
हर पल बढ़ता जाता खर्च दवा-दारू का
दबाने गला मंहगाई बढ़ती चली जाती है
बढ़ते दंगे बढ़ता खून खराबे का सिलसिला
हत्यारे बमों की फसल बढ़ती चली जाती है
भ्रष्टाचार बना आचार-व्यवहार की जरूरत
हिम्मत हैवानियत की बढ़ती चली जाती है
...रजनीश (23.09.2011)
13 comments:
बहुत सुन्दर रचना|
धन्यवाद ||
हिम्मत हैबनियत की बढती .........क्या बात है बहुत सुंदर बात कही है आभार
सब सीमायें पार कर अतिक्रमण करने के प्रयास में हैं।
sundar rachna
sab badh raha hai bas ghat rahi hai insaaniyat.bahut achchi rachna.
सार्थक व सटीक अभिव्यक्ति।
आज के हालात को शब्दों के माध्यम से प्रस्तुत करती प्रभावशाली रचना !
ati har cheez ki buri hoti hai. aur in sab me ati ho rahi hai.
sunder kriti.
sach ko kahti rachna....
आज के हालातों को चलचित्र की तरह अपने कविता में प्रस्तुत किया है. बधाई रजनीश जी.
यथार्थ का सटीक चित्रण करती रचना...
बहुत सही लिखा है ...
वर्तमान का सटीक चित्रण किया है और आईना दिखाया है आपने.बढ़िया है.
Post a Comment