Wednesday, October 12, 2011

एक आवाज़

1314164570313
एक आवाज
बन जाती है बांसुरी तन्हाई की
एक आवाज़
थिरकती है दिल की धड़कन के साथ
एक आवाज़
चलती है मिला हाथ से हाथ
एक आवाज
घुल जाती है सांसों में
एक आवाज़
मख़मल में लिपटी गुनगुनाती है
एक आवाज़
एक लम्हे को खींच लाती है
एक आवाज़
सूखे पत्तों पे गिरती है बनके बर्फ
एक आवाज
गूँजती है वादियों में
टकरा के दिल की दीवारों से
एक आवाज़
मिलती है चादर की सिलवटों पर
एक आवाज़
नाचती है चाँदनी के आँगन में
एक आवाज़
दिल में उतर जाती है
एक  आवाज़
जिसकी धड़कने कभी नहीं थमती ..
बिरली होती हैं ऐसी आवाजें .....
....रजनीश (12.10.2011)
( जगजीत सिंह जी को श्रद्धांजलि)

21 comments:

डॉ. जेन्नी शबनम said...

jagjit singh ko shradhanjali deti hui rachna bahut achchhi lagi. shubhkaamnaayen.

सागर said...

एक आवाज़
दिल में उतर जाती है
एक आवाज़
जिसकी धड़कने कभी नहीं थमती ..
बिरली होती हैं ऐसी आवाजें .....jagjeet singh ji shat shat naman...

प्रवीण पाण्डेय said...

बड़ी याद आयेगी वह आवाज़।

रश्मि प्रभा... said...

us awaaz ki baat hi kuch aur hoti hai ...

vandana gupta said...

आवाज़ ही पहचान बन जाती है।

kanu..... said...

wo awaz bas gunjti rahi rahegi dil me.....

Anita said...

एक आवाज बार बार सुनने पर भी मन को भाती है... जगजीत सिंह और चित्रा सिंह की भी आवाजें ऐसी ही हैं.

रेखा said...

जगजीत सिंहजी को विनम्र श्रधांजलि ...

अजय कुमार said...

जगजीत सिंह जी उन चुनिंदा गायकों में शुमार हैं ,जिनकी आवाज सुनकर उनका नाम होंठों पर आ जाता है ,शानदार शख्सियत को श्रद्धांजलि ।

Sunil Kumar said...

meri aavaj hi pahchan hai , bahut sundar ............

अरुण कुमार निगम (mitanigoth2.blogspot.com) said...

मेरी आवाज ही पहचान है.
भावमयी श्रद्धांजलि.

S.M.HABIB (Sanjay Mishra 'Habib') said...

बहुत सुन्दर जज्बात....
जगत जितने वाले सुर साधक को विनम्र श्रद्धांजली...
सादर...

varsha said...

ek aawaz jo thamne ke baad bhi dil mein goonjti rahati hai -

aapne hum sab ke dil ki baat kah di.Jagjit jaisa koi nahin.

अनुपमा पाठक said...

दिलों में गूंजती वह आवाज़ अमर है!

मेरा मन पंछी सा said...

बहुत सुन्दर जज्बात.

mridula pradhan said...

bhawbhini......

Onkar said...

Bahut sundar shraddhanjali di hai aapne jagjitji ko

रचना दीक्षित said...

उस मखमली आवाज़ को भाव भीनी श्रद्धांजली .....

दिगम्बर नासवा said...

सच है विरली आवाज़ थी जो खामोश हो गई ... श्रधांजलि है जगजीत जी को ...

vandana gupta said...

इस होली आपका ब्लोग भी चला रंगने
देखिये ना कैसे कैसे रंग लगा भरने ………

कहाँ यदि जानना है तो यहाँ आइये ……http://redrose-vandana.blogspot.com

सु-मन (Suman Kapoor) said...

वो मधुर आवाज खामोश कहाँ हुई ..वो तो अमर हों गई है ..जगजीत जी बेमिसाल गायक थे ..पर उनकी गजलों के साथ वो हमेशा हमारे साथ रहेंगे ...

पुनः पधारकर अनुगृहीत करें .....