हो जाती
गर मुलाक़ात होती है बात की ख़्वाहिश
हो
जाता है शामिल रस्में तोड़ने वालों में मौसम
जब बारिश
में धूप और होती है ठंड में बारिश
मांग
लेते हम भी वही गर दूसरे दर्द नहीं होते
रह जाती
है फेहरिस्त में नीचे चाहत की गुजारिश
मिल
जाती कामयाबी कुछ हम भी बन जाते
रह जाती
कसर थोड़ी अपनी कौन करे सिफ़ारिश
करते
हैं कोशिश कि बढ़ते किसी सफ़र पर कदम
हो जाती
है फिर शुरू हमारे सपनों की साज़िश
...........रजनीश
(02.02.15)
4 comments:
सपनों की साजिश ने कितना भटकाया है...हकीकत ही लायी है उसके द्वार पर
सार्थक प्रस्तुति।
--
आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल मंगलवार (03-02-2015) को बेटियों को मुखर होना होगा; चर्चा मंच 1878 पर भी होगी।
--
सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
--
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ...
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
बहुत खूब।
बहुत खूब है गजल..
Post a Comment