झुलस जाते हैं कुछ अरमान
भाप हो जाती हैं
कुछ ख़्वाहिशें
वक़्त बन जाता है
अंगारों भरी सड़क
जलता है फ़र्श
और तपती हैं दीवारें
झील सूख कर
बन जाती है आईना
ख़ुश्क हवा के हथौड़े
बदन को लाल कर देते हैं
गरम पलकों के घर
में रहते आँसू भी सूख जाते हैं
मर जाएँ कुछ ख्वाहिशें
अधूरे पड़े रहें अरमान
पर सूरज की किरणें
झुलसा नहीं पाती
मन की दीवारों को
क्यूंकि वहाँ मौसम
पर न कोई क़ाबू है
न कोई बंधन
कभी भी बारिश और
कभी भी जलन
और सूरज के कहर से
भाप नहीं हो पाती
पेट की भूख
जिसके लिए
मौसम की इस तपिश में
हाथों को बार बार
झुलसते देखा है
इसीलिए किसी के लिए
ये गर्मी है एक दर्द
और किसी के जीने का सहारा
....रजनीश (03.06.2012)
8 comments:
सुन्दर कविता
i love your poetry-it is very meaningful,thought provoking & so well expressed.Why don't you publish them ,or have you done it already?
गर्मी सब कुछ सुखा देती है, सुख भी, दुख भी।
बहुत गहन ... गर्मी का बिम्ब सटीक है
arthpoorn......
आपकी इस उत्कृष्ठ प्रविष्टि की चर्चा कल मंगल वार 29/5/12 को राजेश कुमारी द्वारा
चर्चामंच मंच पर की जायेगी |
वाकई मार्मिक कविता है
गर्मी का भी अपना एक बहुत बड़ा महत्व है...
गर्मी का जीवंत चित्रण पढने को मिला ...
Post a Comment