Thursday, July 14, 2011

अपना सा


आज अपनी एक पुरानी पोस्ट की हुई एक कविता पेश कर रहा हूँ 
बहुत पहले लिखी थी 
शायद आपने नहीं  पढ़ा होगा इसे ...

DSC00506
लगा था कोई,
अपना सा / हिस्सा खुद का लगा था....
देखा था उसे -भीड़ में /
नया था पर लग रहा पुराना था/
जैसे खोया था कभी पहले कहीं
अब आ मिला था ....
जैसे टूटा था कभी पहले कहीं ,
अब आ जुड़ा था
अपना ही था  या दूसरा अपने जैसा,
या फिर था कोई हिस्सा किसी सपने का
पर लगा था अपना /
ताजिंदगी हिस्से रहते हैं बिखरते / टूटते / जुड़ते / मिलते / बिछुड़ते .....
 टूट कर गिरे बिखरे हिस्से एक जगह नहीं मिलते
कभी या कहूँ अक्सर कहीं पर भी नहीं .....
सारे हिस्से कभी नहीं होते साथ साथ   ,
कुछ अनजाने हिस्सों से भी जुड़ना होता है सफर में ...
हिस्से बटोरने और जोड़ने में
खुद बंटते जाते हैं हम  हिस्सों में ,
और ढूंढते रहते हैं हिस्सा कोई अपना .....
DSC00486
....रजनीश

9 comments:

Yashwant R. B. Mathur said...

ताजिंदगी हिस्से रहते हैं बिखरते / टूटते / जुड़ते / मिलते / बिछुड़ते .....
टूट कर गिरे बिखरे हिस्से एक जगह नहीं मिलते
कभी या कहूँ अक्सर कहीं पर भी नहीं .....

बहुत बढ़िया सर.

सादर

mridula pradhan said...

bahut achcha likhe hain......

Dr (Miss) Sharad Singh said...

जीवन्त विचारों की बहुत सुन्दर एवं मर्मस्पर्शी रचना !

विभूति" said...

बहुत ही सुंदर, touching रचना..

रश्मि प्रभा... said...

टूट कर गिरे बिखरे हिस्से एक जगह नहीं मिलते
कभी या कहूँ अक्सर कहीं पर भी नहीं .....
सारे हिस्से कभी नहीं होते साथ साथ ,
कुछ अनजाने हिस्सों से भी जुड़ना होता है सफर में ...
हिस्से बटोरने और जोड़ने में
खुद बंटते जाते हैं हम हिस्सों में ,
और ढूंढते रहते हैं हिस्सा कोई अपना ... bas dhoondhte hain taumra

Anita said...

लगा था कोई,
अपना सा / हिस्सा खुद का लगा था....
देखा था उसे -भीड़ में /
नया था पर लग रहा पुराना था/
जैसे खोया था कभी पहले कहीं
अब आ मिला था ....

बहुत गहरी भावदशा में लिखी गयी कविता !

Jyoti Mishra said...

Beautifully written..
Lines are captivating.

Suman said...

हिस्से बटोरने और जोड़ने में
खुद बंटते जाते है हम और हिस्सों में,
और ढूंडते रहते है कोई हिस्सा अपना ......
बिलकुल सही कहा आपने !

बढ़िया रचना आभार आपका !

Vivek Jain said...

बहुत बढ़िया रचना ,
साभार,
विवेक जैन vivj2000.blogspot.com

पुनः पधारकर अनुगृहीत करें .....