***********
आई होली है...
***********
रंगों में रंग
चढ़ा मौसम की भंग
लिए दिल में तरंग
आई होली है..
उड़े रंग और गुलाल
बचे ना कोई गाल
हर गली में धमाल
आई होली है..
उठी मन मे उमंग
थिरके सब संग
अब काहे की जंग
आई होली है..
गाओ खुशियों के गीत
सुनो सुंदर संगीत
उठी मन में है प्रीत
आई होली है..
बजे ढ़ोल मृदंग
कोई दिल न हो तंग
चलो मस्ती के ढंग
आई होली है..
लग जाओ गले
कैसे शिकवे गिले
दिल से दिल हैं मिले
आई होली है..
रंगा तू मेरे रंग
रंगा मैं तेरे रंग
रंग खेलें सब संग
आई होली है ...
....रजनीश (07.03.2012)
होली पर
आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएँ ....