कोशिश करता रहता हूँ
खुद को जानने की
चल रहा हूँ एक लंबे सफर में
खुद को समझने की
सब करते होंगे ये
जो जिंदा है ,
मरे हुए नहीं करते
कोशिश का ये रास्ता ,
दरअसल भरा है काँटों से
बेसिर पैर और अनजानी सी जिंदगी
से बेहतर हैं ये कांटे
जिनकी चुभन से उड़ती है नींद और
खुल जाती है आँख
ये कांटे दिखाते हैं रास्ता
देते हैं हौसला
और भरते हैं मुझमें आशा ,
और आगे जाने की
खुद से बेहतर हो जाने की......
....रजनीश
11 comments:
रजनीश भाई, दिल को छू गयी आपकी बात।
ब्लॉग के लिए ज़रूरी चीजें!
गहन चिन्तन युक्त सुंदर कविता !
बहुत अच्छी सोच ..खुद से बेहतर हो जाने की ..
वाह ये खोज ही तो अंतिम लक्ष्य तक लेकर जाती है।
खुद से बड़ा होना जिसने चाहा वही सच्चा मानव है, खुद को जो चूक जाते हैं वे अंत में पछताते हैं...
Heart touching!!!
सार्थक खोज...
बहुत सुन्दर...वाह!
veru touching...
'ये कांटे दिखाते हैं रास्ता
देते हैं हौसला .......'
..................संघर्षों में जीना ही असली जिंदगी है
....................सुन्दर प्रस्तुति
बहुत खुबसूरत भाव रजनीश जी...
सादर आभार...
Post a Comment