वक्त-वक्त की बात है 
कभी वक्त खोया कभी वक्त पाया 
कभी वक्त ज्यादा कभी वक्त कम
वक्त-वक्त की बात है
कभी वक्त ज्यादा कभी वक्त कम
वक्त-वक्त की बात है
कभी वक्त भूला कभी उसे भुलाया 
कभी जोश ज्यादा कभी होश गुम
वक्त-वक्त की बात है
कभी जोश ज्यादा कभी होश गुम
वक्त-वक्त की बात है
कभी वक्त रूठा कभी वक्त गाया 
कभी हंसी गूँजी कभी आंख नम
वक्त-वक्त की बात है
कभी हंसी गूँजी कभी आंख नम
वक्त-वक्त की बात है
कभी वक्त छूटा कभी लौट आया 
कभी वक्त आगे कभी आगे हम
वक्त-वक्त की बात है
कभी वक्त आगे कभी आगे हम
वक्त-वक्त की बात है
कभी वक्त भारी कभी वक्त भाया
कभी वक्त हारा कभी हारे हम
वक्त-वक्त की बात है
कभी वक्त हारा कभी हारे हम
वक्त-वक्त की बात है
कभी वक्त साथी कभी वक्त ने मारा
कभी जान आयी कभी निकला दम
वक्त-वक्त की बात है
कभी जान आयी कभी निकला दम
वक्त-वक्त की बात है
कभी वक्त ने रोका कभी हमें  भगाया 
कभी नमक ज्यादा कभी चीनी कम
वक्त-वक्त की बात है
कभी नमक ज्यादा कभी चीनी कम
वक्त-वक्त की बात है
कभी वक्त रोया कभी वक्त रुलाया 
कभी तुम हमारे कभी अपना गम
वक्त-वक्त की बात है
कभी तुम हमारे कभी अपना गम
वक्त-वक्त की बात है
हम वही हैं तुम वही हो
बस दिन कभी , कभी रात है
वक्त-वक्त की बात है, वक्त-वक्त की बात है
बस दिन कभी , कभी रात है
वक्त-वक्त की बात है, वक्त-वक्त की बात है
                                             .....................रजनीश (30/05/17)
 
No comments:
Post a Comment