गर प्यार हो दिल में
हर पल सुहाना होता है
प्यार की चाह में
हर दिल दीवाना होता है
उनके दीदार को
तरसती हैं हरदम आँखें
करीब उनके चले जाने
हरदम एक बहाना होता है
उनके लब हिलते हैं
तो फूल खिलते है
उनका हर लफ़्ज़
एक तराना होता है
प्यार पर सिर्फ़
गेसूओं की छाँव नहीं
दूर रहकर भी
प्यार निभाना होता है
प्यार देने में है असल
पाने की सिर्फ़ चीज़ नहीं
प्यार खुशियाँ लुटाना
आँसू पी जाना होता है
हर पल सुहाना होता है
प्यार की चाह में
हर दिल दीवाना होता है
......Rajneesh (08.09.2013)